एमडीएमएच में देर रात कोरोना के संदिग्ध की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा गया , 1 पॉजिटिव भी बढ़ा

मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार देर रात प्रतापनगर निवासी एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की माैत हाे गई। वे 12 दिन पहले पुणे से लाैटे थे और उन्हें खांसी व सांस लेने में दिक्कत थी। वे दिन में एमडीएमएच की ओपीडी में आए, तब उन्हें भर्ती होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे घर लौट गए। इसके बाद शाम को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें फिर एमडीएम की इमरजेंसी में लाए। जहां इलाज के दाैरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। कोरोना की आशंका के चलते निधन के बाद उनके स्वाब का नमूना लिया गया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।



इधर, दर्पण सिनेगा के पीछे मंगलवार को रैंडम सैंपलिंग संक्रमित पाई गई महिला की सास की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई। वहीं जोधपुर के सैन्य क्षेत्र में सेना के वैलनेस सेंटर में क्वारेंटाइन एक 72 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक भी जांच में पाॅजिटिव पाए गए, इन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है। बुधवार को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सर्वे कर 271 लोगों की रैंडम सैंपलिंग करवाई। वहीं लंदन से संक्रमित होकर आए दो दोस्तों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। एक ईरानी भारतीय रज्जाक का भी रिपीट सैंपल निगेटिव आया है।